NISSTA Society Election Program

कार्यालय

नॉर्थ इंडियन शुगरगरकेन और शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन (NISSTA)

4 AB दिलीपपुर टॉवर्स, 6 सप्रू मार्ग लखनऊ उत्तर प्रदेश

आदेश

संस्था नॉर्थ इंडियन शुगरगरकेन और शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन (NISSTA) 4 AB दिलीपपुर टॉवर्स 6 सप्रू मार्ग लखनऊ उत्तर प्रदेश की प्रबंध समिति के निर्वाचन कराए जाने हेतु संगठन की दिनांक  7 मई 2025 को संपन्न हुई बैठक के दौरान प्रस्तुत प्रस्ताव संख्या 2 द्वारा लिए गए निर्णयाअनुसार अधोहस्ताक्षरी को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

उपर्युक्त आदेश के अनुपालन में प्रश्नगत संस्था की प्रबंध समिति के निर्वाचन का कार्यक्रम निम्नवत प्रकाशित किया जाता है। निर्वाचन कार्यक्रम समिति कार्यालय 4 AB दिलीपपुर टॉवर्स 6 सप्रू मार्ग लखनऊ उत्तर प्रदेश के भूमितल स्थित कक्ष में होगा:-

क्र०सं०कार्यक्रम का विवरणदिनांक व समय
123
1नामांकन पत्र प्राप्त करने की तिथिदिनांक 14-06-2025 समय 12pm to 6pm
2नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथिदिनांक 15-06-2025 समय 10am to 6pm
3नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशनदिनांक  16-06-2025 समय 12pm to 4pm
4नामांकन पत्र वापसी की तिथिदिनांक  17-06-2025 समय 12pm to 4pm
5वैध नामांकन पत्रों की पदवार सूची का प्रकाशनदिनांक  18-06-2025 समय 3pm to 5pm
6मतदानदिनांक  19-06-2025 समय 10am to 1pm
7मत पत्रों की गणना तथा निर्वाचन परिणाम घोषणादिनांक 19-6-2025 1:00 बजे के पश्चात मतगणना के उपरान्त

नोट:-

1 क्रमांक 1 से 7 तक निर्वाचन संबंधी निर्धारित कार्यक्रम का संपादन कार्यालय नॉर्थ इंडियन शुगरकेन एंड शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन (NISSTA) 4 AB दिलीपपुर टॉवर्स 6 सप्रू मार्ग लखनऊ उत्तर प्रदेश में उपरोक्त दिनांक व समय अनुसार संपन्न होगा।

2 निर्वाचन केवल अध्यक्ष-1, उपाध्यक्ष-1, महासचिव-1, कोषाध्यक्ष-1 एवं 3 कार्यकारिणी सदस्य सहित कुल 7 पदाधिकारीयो / सदस्यों का कराया जाएगा।

3 प्रत्येक नामांकन पत्र  रु 2000-/ (रु दो हजार) जमा करके प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन पत्र उसी व्यक्ति द्वारा जमा किया जाएगा जिसके द्वारा कार्यकारिणी के किसी पद/सदस्य हेतु प्रत्याशी के रूप में उक्त नामांकन पत्र भरा जायेगा। नामांकन किए जाने के समय प्रत्याशी प्रस्तावक व समर्थक द्वारा कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपने पहचान पत्र की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

4 वह सदस्य मतदान में भाग ले सकता है जिसके पास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र हो। मान्य पहचान पत्र के अभाव में कोई सदस्य मतदान में प्रतिभाग करने हेतु अर्ह नहीं होगा।

5 नॉर्थ इंडियन शुगर केन एंड शुगर टेक्नोलॉजिस्ट के कार्यालय द्वारा जारी अंतिम सदस्यों की सूची में अंकित व्यक्ति ही निर्वाचन में प्रतिभाग लेने हेतु अर्ह होंगे।

(शेर बहादुर )

निर्वाचन अधिकारी

North Indian Sugarcane & Sugar

Technologist’s Association (Society)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top